लदनियां. कुमरखत पूर्वी पंचायत अंतर्गत महुलियामें अवस्थित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई (डब्लूपीओ) पूरी तरह बदहाल है. पदमा छपकी मुख्य सड़क किनारे होने के कारण राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. उससे निकलने वाले दुर्गंध आमजनों के स्वास्थ्य के लिए चिंता का सबब बना हुआ है. पर्यवेक्षण के लिए कई स्तर पर कर्मी बहाल हैं. बावजूद इसके सही पर्यवेक्षण के अभाव में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई बदहाल हैं. जिससे आमजन परेशान हैं. बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक इसकी देखरेख के लिए कर्मी बहाल हैं. स्वच्छता पर्यवेक्षक को प्रतिदिन कचरा उठाव की जानकारी अपडेट करनी है. बगल के वार्ड से भी कर्मी की बहाली हुई हैं जिन्हें देखरेख करना है साथ ही प्रखंड समन्वयक स्वच्छता के लिए विशेष तौर पर निगरानी करनी है. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड समन्वयक स्वच्छता राजकरण को स्थल जांच का निर्देश दिया गया है. जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित कर्मी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

