मधुबनी. जिला स्वीप कोषांग की ओर से मिथिला चित्रकला संस्थान सौराठ में युवा कलाकारों एवं पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं के साथ एक विशेष मतदाता जागरूकता परिचर्चा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व जिला स्वीप एवं पीडब्ल्यूडी कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार ने किया. परिचर्चा के दौरान पद्मश्री बौआ देवी ने कहा कि लोकतंत्र की असली ताकत जनता के हाथ में होती है. मतदान में बढ़-चढ़कर भागीदारी ही सशक्त लोकतंत्र की बुनियाद है. उन्होंने युवाओं से 11 नवंबर को होने वाले मतदान में पूरी प्रतिबद्धता के साथ भाग लेने का आग्रह किया. वहीं, पद्मश्री दुलारी देवी ने कहा कि इस बार 11नवंबर को मधुबनी के मतदाता अवश्य मतदान करेंगे. मधुबनी मतदान के प्रतिशत में सबसे आगे होगा. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती में मधुबनी के युवाओं की भागीदारी काफी महत्वपूर्ण होगी. कार्यक्रम को दिशा प्रदान करते हुए नोडल पदाधिकारी परिमल कुमार ने कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंडों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे जिला स्वीप कोषांग के स्वीप लोगों को अपनी प्रोफाइल डीपी में लगाएं और सोशल मीडिया के माध्यम से मतदाता जागरूकता को जन-जन तक पहुंचाएं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान की भागीदारी से ही देश मजबूत बनता है. परिचर्चा के बाद युवा महिला मतदाताओं विशेषकर पहली बार मतदान देने वाली मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. सेल्फी प्वाइंट, हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम ने सभी प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस अवसर पर नीतीश कुमार डॉ. रानी झा, प्रतीक प्रभाकर, आनंद अंकित, डॉ. अभिषेक कुमार, आरती कुमारी, मनोहर झा, पूजा कुमारी, संतोष कुमार सहित जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आए अनेक कलाकार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

