11 नवम्बर को शत प्रतिशत मतदान का लिया संकल्प, पहले मतदान, फिर अन्य काम मधुबनी . आगामी विधानसभा आम निर्वाचन के मद्देनज़र जिला स्वीप कोषांग द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत रविवार को सुबह 6:30 बजे वॉटसन स्कूल से एक भव्य मतदाता जागरूकता वॉकथॉन सह रैली का आयोजन किया गया. इस आयोजन में हजारों की संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया. जिनमें युवाओं की भागीदारी सबसे अधिक रही. सुबह के शांत वातावरण में जब रैली निकाली गयी तो मतदाता जागरूकता गीतों और नारों से पूरा मधुबनी शहर गूंज उठा. वोट हमारा अधिकार है, इसको करना जरूरी है. पहले मतदान, फिर अन्य काम के नारों के साथ रैली में भारी संख्या में लोग भाग लिए. हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर युवाओं, छात्र-छात्राओं, अधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने लोकतंत्र की मजबूती का संदेश जन-जन तक पहुंचाया. रैली का समापन शिवगंगा बालिका विद्यालय परिसर में हुआ. जहां एक विशेष मतदाता जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए युवा मतदाताओं ने आगामी 11 नवंबर को न केवल मतदान करने की शपथ ली बल्कि अपने परिजनों, मित्रों और पड़ोसियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया. इस अवसर पर डीपीआरओ परिमल कुमार, एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी चंदन कुमार झा, एडीसी ज्योत्सना, जिला शिक्षा पदाधिकारी अक्षय कुमार पांडेय, सिविल सर्जन हरेंद्र कुमार, उत्पाद अधीक्षक विजय कांत ठाकुर, डीपीएम पंकज मिश्रा, स्वास्थ्य सहित कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. डीपीआरओ सह नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग परिमल कुमार ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र की असली शक्ति जनता के मत में निहित है. युवाओं ने आज जो संकल्प लिया है वह 11 नवंबर को शत प्रतिशत मतदान के रूप में परिलक्षित होगा और वोट प्रतिशत में मधुबनी बिहार में प्रथम होगा. विदित हो कि स्वीप गतिविधियों के तहत चलाए जा रहे इस तरह के अभियान का उद्देश्य हर नागरिक को मतदान के प्रति जागरूक बनाना और मतदान प्रतिशत में वृद्धि सुनिश्चित करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

