20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani : पांच व छह अक्टूबर को राज्यस्तरीय अंडर 16 बालक बॉलीवाल मशाल प्रतियोगिता

खेल प्रतिभा खोज कार्यक्रम मशाल के तहत पांच एवं छह अक्टूबर को बेगूसराय जिले में राज्य स्तरीय अंडर 16 (बालक) वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

जिला की छह सदस्यीय टीम प्रतियोगिता में लेगी हिस्सा मधुबनी . खेल प्रतिभा खोज कार्यक्रम मशाल के तहत पांच एवं छह अक्टूबर को बेगूसराय जिले में राज्य स्तरीय अंडर 16 (बालक) वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इस संबंध में जिला खेल एवं संस्कृति पदाधिकारी बेगूसराय ने जिला खेल एवं संस्कृति पदाधिकारी को पत्र भेजा है. पत्र में कहा गया है कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार पटना एवं जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में खेल प्रतिभा खोज कार्यक्रम मशाल के अंतर्गत बेगूसराय जिले में आयोजित राज्य स्तरीय वॉलीबॉल अंदर 16 बालक खेल प्रतियोगिता 2025 का आयोजन होना है. प्रतियोगिता का आयोजन गांधी स्टेडियम बेगूसराय में होगा. पांच एवं छह अक्टूबर को आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर निबंधित खिलाड़ियों की सूची, आधार कार्ड, तीन रंगीन फोटो के साथ भेजना अनिवार्य है. साथ ही अपने जिले की टीम को स्वयं द्वारा प्रति हस्ताक्षरित खिलाड़ियों की सूची, तीन पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र ससमय भेजने को कहा गया है. जिला खेल एवं संस्कृति पदाधिकारी नीतीश कुमार ने कहा कि मशाल प्रतियोगिता में जिले की छह सदस्यीय खिलाड़ी की टीम हिस्सा लेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel