लखनौर . थाना क्षेत्र के बलिया गांव में सोमवार की रात हुई गोलीबारी की घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया है. ग्रामीणों के अनुसार रात लगभग नौ बजे के करीब पांच युवक दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव स्थित आटा चक्की मिल के पास पहुंचे. अचानक फायरिंग करने लगे. इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते सभी युवक वहां से फरार हो गए. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी जानकारी 112 नंबर पर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही एसडीपीओ सुबोध कुमार, थानाध्यक्ष कार्तिक भगत तथा पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू की. हालांकि पुलिस को मौके से गोली का प्रमाण नहीं मिला. ग्रामीणों का आरोप है कि आए दिन शरारती तत्व इस तरह की घटना को अंजाम देकर गांव में दहशत फैलाने का प्रयास करते रहते हैं. वहीं, पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष कार्तिक भगत ने बताया कि घटना के प्रत्येक पहलू की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. फिलहाल इस संबंध में कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

