मधुबनी. स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से नगर निगम के वार्ड 9 स्थित टुन्नी मिश्र टोल स्थित महादेव स्थान परिसर में निःशुल्कआयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर स्थानीय पार्षद ऊषा देवी के नेतृत्व में आयोजित हुई. जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने पंजीकरण कराया. शिविर का उद्घाटन पार्षद ऊषा देवी ने किया. कहा कि सरकार की आयुष्मान भारत योजना गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए वरदान है. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि वार्ड का कोई भी पात्र व्यक्ति इस योजना से वंचित न रहे. ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिल सके. मौके पर उपस्थित भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष मृत्युंजय मिश्र ने पार्षद के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने युवाओं से भी अपील की कि वह अपने आस-पड़ोस के बुजुर्गों और कम पढ़े-लिखे लोगों को कार्ड बनवाने में मदद करें. शिविर के दौरान विशेषज्ञों की टीम ने ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से लोगों के दस्तावेजों की जांच की और मौके पर ही आयुष्मान कार्ड के लिए ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी की. स्थानीय ग्रामीणों ने घर के पास ही इस सुविधा के उपलब्ध होने पर प्रसन्नता व्यक्त की. इस अवसर पर वार्ड के गणमान्य व्यक्ति, सामाजिक कार्यकर्ता और भारी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

