हरलाखी . भारत नेपाल सीमा पर तैनात 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के जवान ने एक बार फिर मानव सेवा का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया है. दरअसल बीओपी नहरनियां पर ड्यूटी के दौरान कांस्टेबल अखलेश कुमार ने जलाशय में एक किशोरी को डूबते देख सतर्कता और साहस दिखाते हुए पानी के किनारे से खींचकर बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार किया. तत्पश्चात ग्रामीणों की मदद से किशोरी को उमगांव स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया कराया गया. एसएसबी के द्वारा बचाई गई किशोरी की पहचान नहरनियां गांव निवासी मो. मोतिमूल रहमान की 12 वर्षीय पुत्री रेफात खातून बताया गया है. यह घटना सीमा स्तंभ से लगभग 1.3 कि.मी. दूरी की है. कमांडेंट श्री गोविंद सिंह भंडारी ने कहा कि हमारे जवान कांस्टेबल जीडी अखलेश कुमार की सतर्कता और साहस से एक किशोरी की जान बचाई जा सकी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

