खुटौना.
थाना क्षेत्र के कुसमार शिबन टोल की एक महिला ने गांव के कुछ लोगों पर घर में आग लगाने का आरोप लगाया है. पीड़िता गौरी देवी ने थाना में आवेदन देकर राजू यादव व उसके पिता नागेश्वर यादव को नामजद किया है. कहा है कि नामजद व्यक्तियों के साथ आपसी विवाद में कहासुनी हुई थी. इसके बाद पिता-पुत्र ने घर में आग लगाने की धमकी देकर जान से मारने की बात कही. उन्होंने कहा कि बीती रात खाना खाकर घर में सोने चली गयी, लेकिन कुछ ही घंटों के बाद वे दोनों अन्य पांच सात व्यक्ति के साथ मिलकर एस्बेस्टस के घर में आग लगा दी. घटना से घर की चौकठ, किवाड़, पलंग, कुर्सी, टेबल व बिछावन जल गया. आवेदन मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष राम आयोधी राम घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की.मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज
हरलाखी.
थाना क्षेत्र के उमगांव निवासी वसीर अंसारी ने मारपीट करने सहित अन्य आरोपों में गांव के ही आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि अपने घर से राजमिस्त्री का कार्य करने निकल रहे थे. इसी दौरान मो. मुमताज शेख, मो. आरिफ, मोमिना खातून, रोजी खातून, मोस्तकीम खातून, आलिया खातून, मो. अशरफ, मो. आशिक सभी मिलकर दरवाजे पर आये और गाली गलौज कर लाठी डंडे से मारपीट की. थानाध्यक्ष जितेंद्र सहनी ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

