बेनीपट्टी. अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित एएनएम प्रशिक्षण स्कूल की ढाई दर्जन प्रशिक्षु छात्राओं ने मंगलवार से सामुदायिक क्षेत्र में भ्रमण अभियान शुरू किया. बताया जा रहा है कि यह उनके पाठ्यक्रम में शामिल है और लगातार तीन महीने तक भ्रमण कर सभी तरह के राष्ट्रीय कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त करेंगीं. मंगलवार को सभी प्रशिक्षुओं ने नगर पंचायत बेनीपट्टी के बेहटा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र 335 पर एएनएम इंदिरा कुमारी द्वारा किये जा रहे टीकाकरण का अवलोकन किया. इस क्रम में किस आयु वर्ग के बच्चों को कौन-कौन सा टीका, टीके के डोज और अगले डोज के समय का अंतराल तथा संबंधित टीके से कौन-कौन सी बीमारियों से बचा जा सकता है, इसकी जानकारी हासिल कीं. अभियान की शुरुआत के दौरान मौजूद पीएचसी प्रभारी डॉ पीएन झा ने बताया कि एनएम के प्रशिक्षण कोर्स में तीन महीनों का प्रोजेक्ट सत्र शामिल होता है. जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त कर रही सभी प्रशिक्षु सामुदायिक क्षेत्र का भ्रमण कर धरातल पर पहुंच व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगीं. जिसका प्रोजेक्ट बनाकर प्रशिक्षु एएनएम प्रशिक्षण स्कूल के प्राचार्या को सौपेंगी. जिसके आधार पर प्रशिक्षुओं को रिमार्क का निर्धारण कर उसको ग्रेड प्रदान किया जायेगा. इसके बाद प्राचार्य के द्वारा उस प्रोजेक्ट वर्क से संबंधित पूरा रिपोर्ट व निर्धारित किये गये ग्रेड से संबंधित रिपोर्ट एनआरसी पटना को भेजा जायेगा. सामुदायिक क्षेत्र के भ्रमण के अभियान की आज शुरुआत की गई है. जो आगे तीन महीने तक जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि इन प्रशिक्षुओं द्वारा सभी सामुदायिक क्षेत्रों का भ्रमण कर टीकाकरण, पल्स पोलियो उन्मूलन, गैर संचारी रोग व टीवी उन्मूलन आदि सभी राष्ट्रीय कार्यक्रम का अवलोकन किया जायेगा. मौके पर हेल्थ मैनेजर सुशील कश्यप, एएनएम प्रशिक्षण स्कूल की ट्यूटर गुड्डी कुमारी, संबंधित केंद्र की सेविका सहित अन्य लोग भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

