16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : बीसीसीआइ अंडर 16 में टूर्नामेंट के लिए उज्ज्वल राज चयनित

प्रतिष्ठित व्यवसायी रवींद्र नारायण राय के पुत्र उज्ज्वल राज का चयन बीसीसीआई अंडर 16 में टीम में हुआ है. वे

मधुबनी. प्रतिष्ठित व्यवसायी रवींद्र नारायण राय के पुत्र उज्ज्वल राज का चयन बीसीसीआई अंडर 16 में टीम में हुआ है. वे बासोपट्टी प्रखंड के डामू गांव के निवासी हैं. उज्ज्वल डीपीएस मधुबनी से दसवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण है. उज्ज्वल अधिकांश मैच में अधिक विकेट लेकर अपना जलवा बिखेर चुके हैं. मैच के दौरान विभिन्न खेल मैदान में विकेट लेकर काफी चर्चित खिलाड़ी के रूप में माने जाते हैं. वे रांची में वर्ष 2023 में जेके क्रिकेट एकेडमी टीम का कप्तान बनकर मैच के दौरान कुल छह विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलायी. जिसके लिए वे रांची में पुरस्कृत भी हुए थे. सबसे अधिक यादगार पल उनके लिए रांची शहर रहा है. जहां कप्तान की भूमिका में रहते हुए छह विकेट लेकर टीम को जीत दिलाकर अपने गांव का नाम रोशन किया था. उनके पिता मधुबनी में प्रतिष्ठित व्यवसायी के रूप में जाने जाते है. जिला क्रिकेट टीम से उपकप्तान के रूप में भी उनका टीम के लिए श्रेय काबिले तारिफ है. उज्ज्वल ने इस पायदान पर पहुंचने के बाद कहा कि इसका श्रेय माता पिता को है. चयन के लिए मां किरण कला सहित अन्य परिजनों में हर्ष व्याप्त है. वहीं मधुबनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक माधव आनंद ने उन्हें बधाई दी है. वहीं मधुबनी सहित उज्ज्वल के पैतृक गांव में भी में हर्ष व्याप्त है. उज्जवल ने बताया कि अपने देश के लिए क्रिकेट में बेहतर करने तमन्ना है. बिहार सरकार के पर्यटन एवं कला संस्कृति युवा विभाग के मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने भी बधाई देकर साधुवाद दिया है. मेयर अरुण राय भी उन्हें बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel