मधुबनी. नगर थाने की पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के दो अभियुक्तों को पकड़ा किया है. चोर की निशानदेही पर चार बाइक भी बरामद हुई है. नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार के अनुसार, गिरफ्तार बाइक चोर में से एक राम सेवक यादव जयनगर थाना क्षेत्र के खैरामठ का रहने वाला है. दूसरा गिरफ्तार बाइक चोर राजेश यादव लदनियां थानाक्षेत्र का कुमरखत गांव का रहने वाला है. बाइक चोर से पूछताछ के बाद बात सामने आई कि यह गिरोह भीड़ भाड़ वाले इलाके व पार्किंग स्थलों की रेकी करते थे. इसके बाद मौका मिलते ही मास्टर चाबियों के सहारे मिनटों में बाइक लेकर फरार हो जाता था. वहीं, बरामद मोबाइलों के जरिए पुलिस इनके अन्य साथियों और नेटवर्क के बारे में पता किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

