मधुबनी.
नरहिया थाना क्षेत्र में फिरौती के लिए अपहरण करने के लिए मामले में नरहिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. नरहिया थाने पुलिस ने महज तीन घंटे के अपहृत युवक को बरामद कर घटना में संलिप्त दो शातिर को 7 कारतूस, दो बाइक व दो मोबाइल के साथ पकड़ा. इसकी जानकारी एसपी योगेंद्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. एसपी ने कहा कि गिरफ्तार मुकेश कुमार यादव सुपौल जिला क्षेत्र के मरौना थाना क्षेत्र के परकौछ गांव का रहने वाला है, जो वर्तमान में घोघरडीहा थाना क्षेत्र के भेलवा में रहता है. वहीं, दूसरा गिरफ्तार युवक राजू कुमार नरहिया थाना क्षेत्र के लक्षमिनिया का रहने वाला है.अपहृत को छोड़ने 20 हजार रुपये की थी मांग
एसपी ने कहा है कि बीते शनिवार को नरहिया थाना पुलिस को सूचना मिली कि सुपौल जिले के नदी थाना क्षेत्र के गमहरिया के नरेश कुमार का फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया. अपहरणकर्ता ने छोड़ने के लिए 20 हजार रुपये की मांग की. मांग पूरा नही करने पर मार डालने का धमकी दे रहा था. उसके बाद नरहिया पुलिस ने वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचना देकर छापामारी की. मामले में घटना के तीन घंटे के अंदर अपहृत युवक को बरामद कर लिया. साथ ही अपहरण में शामिल दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. अपहरणकर्ता के पास से सात कारतूस, दो बाइक सहत तीन मोबाइल बरामद हुआ. एसपी ने कहा कि गिरफ्तार युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है