खुटौना: लौकहा थाना की पुलिस ने चोरी मामले की दो आरोपी नितीश कुमार मंडल तथा बरखू सदाय दोनों थाना क्षेत्र के नहरी निवासी को उनके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. चोरी की घटना विगत 28 सितंबर की बताई गई है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों आरोपी नहरी गांव स्थित पैक्स गोदाम से गेहूं तथा सरकारी चावल की चोरी कर लिया था. जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो बोरी गेहूं तथा एक बोरी सरकारी चावल बरामद कर लिया था. बता दें कि आरोपी पर मामला दर्ज होने के बाद वह फरार हो गया. किसी ने पुलिस को उनके घर पर होने की सूचना दी. लिहाजा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को उनके घर से ही गिरफ्तार कर लिया. इधर पुलिस ने बेशुमार नशे की हालत में एक शराबी को पकड़ा है. मेडिकल जांच में ज्यादा मात्रा में अल्कोहल लेने की पुष्टि हुई. पुष्टी होते ही उन्हें हवालात में बंद कर पूछताछ की. जिसमें वह अपना नाम निशांत कुमार जो थाना क्षेत्र के लौकहा बाजार का रहने वाला बताया है. जिसे जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

