खुटौना . लौकहा थाना की पुलिस शराब के साथ दो तस्कर को पकड़ा है. मिली जानकारी के अनुसार गश्ती पर निकले पुलिस बल को थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के निकट नेपाल से लगने वाली सड़क पर नेपाल से आ रहे एक बाइक सवार को भारतीय क्षेत्र में रुकने का इशारा किया. लेकिन दूर से ही पुलिस को देखकर बाइक सवार अपनी बाइक की रफ्तार बढ़ाकर भागने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें दबोच लिया. तलाशी लेने पर बैग से शराब बरामद हुई. शराब बरामद होते ही तस्कर को थाना पर लाया गया. जहां जांच करने पर उनके बैग से सैंतीस बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई. थाना पर दोनों तस्कर से पूछताछ की गई. जिसमें एक ने अपना नाम दीपक कुमार यादव तथा दूसरा रूपेश कुमार यादव दोनों लौकही थाना क्षेत्र के तुलसियाही गांव का रहने वाला बताया है. जिन्हें शराबबंदी कानून के अंतर्गत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

