फुलपरास. पुलिस ने बुधवार की शाम सूचना पर सिसवार गांव में छापेमारी कर 29 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को पकड़ा. एसडीपीओ अमित कुमार गुरुवार को थाना परिसर में प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी. बताया कि फुलपरास थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य को सूचना मिली कि तस्कर भारी मात्रा में गांजा दिल्ली ले जाने की तैयारी में हैं. इसके बाद एसडीएम फुलपरास को सूचित कर दंडाधिकारी की मांग की, जहां से उन्होंने बीडीओ अतुल कुमार सिंह को प्रतिनियुक्त कर दिया गया. इसके बाद उनके साथ पुलिस गश्ती दल के थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने सिसवार निवासी मो मोइद्दीन के घर छापेमारी की, जहां से एक उजाला बोरी, एक ट्रॉली बैग व एक कंधा बैग जब्त किया. जिसमें से 29 किलोग्राम गांजा के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब घर में छापेमारी करने पहुंची तो चार लोग वहां से भागने लगे. जिसमें से मो फारुख व मो शाहरुख को खदेड़ कर पकड़ लिया गया. पूछताछ करने पर बताया कि भागने वाला एक उसका पिता मोइद्दीन व दूसरा लौकही थाना क्षेत्र के मनसापुर निवासी संतोष कुमार था. थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य के बयान पर मामला दर्ज कर दोनों को झंझारपुर जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

