-छोटी बहन का शव बरामद, बड़ी बहन की तलाश में जुटी एनडीआरएफ की टीम खुटौना (मधुबनी). थाना क्षेत्र के ब्रह्मोतर खोरीयाटोल गांव की दो बहनें पारिवारिक कलह से तंग आकर कोसी नदी में कूद गयीं. घटना सोमवार को सुबह आठ बजे की बतायी जा रही है. इसमें छोटी बहन की डूबने से मौत हो गयी. बड़ी बहन की तलाश जारी है. मृतका की पहचान संजू कुमारी (18) के रूप में की गयी है. उसकी बड़ी बहन सुषमा कुमारी की तलाश एनडीआरएफ की टीम कर रही है. जानकारी के अनुसार परिवार में किसी बात को लेकर कलह हो रहा था. इससे तंग आकर दोनों बहनें कोसी नदी में कूद गयीं. इन दिनों कोसी नदी में काफी अधिक पानी छोड़ा गया है. इससे पानी गहरा है और तेज धार भी है. इसकी जानकारी तत्काल लोगों ने प्रशासन को दी. इसके बाद एनडीआरएफ की टीम दोनों की तलाश में लगी. काफी मशक्कत के बाद छोटी बहन काे निकाला गया. उसकी मौत हो गयी थी. बड़ी बहन की तलाश जारी है. प्रभारी थानाध्यक्ष सुनंदा कुमारी ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम ने संजू कुमारी की लाश को बरामद कर लिया है. सुषमा कुमारी की खोज जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

