बाबूबरही. भटगामा – बाबूबरही सड़क पर मंगलवार की देर शाम दो अलग-अलग दुर्घटना में चार लोग जख्मी हो गए. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर जाने के क्रम में रास्ते में एक की मौत हो गयी. जबकि दूसरे जख्मी की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गयी. बताया जा रहा है कि तिरहुता निवासी मो मुर्तुजा अपने ग्रामीण रामबाबू के साथ बाइक से मधुबनी से घर लौट रहा था. इसी क्रम में पिपराघाट पूर्वी तटबंध पर उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना में पीछे बैठे मो मुर्तुजा का बाया पैर टूट गया. बाइक चला रहे रामबाबू को भी हल्की चोटे आई. घटना के बाद मुर्तुजा अपने मोबाइल फोन से इसकी सूचना पुत्र सद्दाम को दी. लोगों ने बताया कि जिस समय घटना घटी उस समय सद्दाम व सोनू राम मधुबनी से ही लौट रहे थे. पिता की दुर्घटना की खबर सुन तेजी से सद्दाम बाइक चलाते आ रहा था. इसी क्रम में वह भी भटगामा – पिपराघाट के बीच नवटोलिया ढलान के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गये. बाइक पर सवार दोनों व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गचे. स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को फोन कर दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबूबरही भेजा, जहां चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया. बताया गया कि एंबुलेंस से मधुबनी लेकर जाने के क्रम में रास्ते में ही सद्दाम की मौत हो गयी, जबकि सोनू राम का इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना के बाद गांव में मातम पसरा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

