19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani : जिला में दो हत्या के मामले का हुआ खुलासा, मामले में चार आरोपित गिरफ्तार

सकरी थाना क्षेत्र के भवानीपुर बधार में पिछले 24 नवंबर को हुए युवक की हत्या एवं अंधराठाढ़ी थाना में 20 मई 2025 को हुए एक युवक की हत्या के मामले का उद्भेदन कर लिया गया है.

सकरी के भवानीपुर बघार में सात दिन पूर्व हुए हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

मधुबनी . सकरी थाना क्षेत्र के भवानीपुर बधार में पिछले 24 नवंबर को हुए युवक की हत्या एवं अंधराठाढ़ी थाना में 20 मई 2025 को हुए एक युवक की हत्या के मामले का उद्भेदन कर लिया गया है. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने सोमवार को प्रेस वार्ता में दिया. एसपी ने कहा कि एक सप्ताह पूर्व 24 नवंबर को सकरी थाना क्षेत्र में भवानीपुर के पछियारी बघार में एक खेत में एक शव मिला था, जिसका अपराधियों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दिया था. पुलिस द्वारा अनुसंधान में मृतक की पहचान अजीत मंडल उर्फ गुड्डू के रुप में की गई थी. इस संबंध में मृतक के परिजनों के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर सकरी थाना कांड संख्या 224/25 दर्ज की गई थी. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सदर एसडीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था. एसआईटी की टीम ने त्वरित कार्रवाई प्रारंभ की. तकनीकी एवं मानवीय सूचना संकलन के आधार पर हत्या में शामिल दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है .पुलिस द्वारा पूछताछ के क्रम में पता चला की घटना का कारण जमीनी खरीद बिक्री में पैसे को लेकर मृतक के साथ विवाद एवं अभियुक्त आनंद कुमार मंडल के मां के साथ मृतक का अवैध संबंध होना बताया जा रहा है. इस मामले में दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. मनिगाछी थाना के नारायणपुर के कॉन्ट्रैक्ट किलर मोहम्मद चांद एवं सागरपुर थाना सकरी के आनंद कुमार मंडल को गिरफ्तार किया गया है. दोनों अभियुक्तों ने इस घटना में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से घटना के समय पहने हुए खून लगे कपड़े,हत्या में प्रयुक्त मोटर साईकिल व मोबाइल बरामद किया गया है. इस मामले में संलिप्त दो अन्य आरोपित फरार है जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है. एसपी ने बताया कि इस मामले में मिले साक्ष्य के आधार पर कोर्ट से स्पीडी ट्रायल की मांग कर चलायी जाएगी ताकि अभियुक्तों को शीघ्र सजा मिल सके. वहीं दूसरे मामले में अंधराठाढ़ी थाना में 20 मई 2025 को गांव के मो. अबुल हसन की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में पुलिस ने अनुसंधान में दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हत्या के आरोपी में अंधराठाढ़ी थाना के गिदरगंज के मो. साजिद उर्फ साजु एवं मदना से मो. चांद उर्फ गुफो गिरफ्तार किया गया है. एसपी श्री कुमार ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार मोहम्मद चांद ने अबुल हसन की हत्या में संलिप्तता स्वीकार किया है. मोहम्मद चांद ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि गांव के पंचायत सेवक इसरारुल हक को मृतक से पूर्व से दुश्मनी चला आ रहा था. उन्होंने ही हत्या की साजिश रचकर अबुल हसन की हत्या के लिए 50-50 हज़ार की सुपारी दिया था. पटना के दिन पंचायत सेवक जेल से छूटकर आया था उन्हीं ने हत्या करवाया है. पंचायत सेवक ने इसके लिए 10-10 हजार रुपये एडवांस दिया. एसपी ने बताया कि पंचायत सेवक ने हत्यारोपियों को बाहर भाग जाने को कहा. इस मामले में पंचायत सेवक इसरारुल हक एवं एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel