झंझारपुर . भैरवस्थान थाना के रैयाम गांव में आपसी विवाद को लेकर हुए मारपीट में एक महिला समेत दो लोग घायल हो गए. परिजनों ने दोनों घायल को झंझारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में रैयाम गांव निवासी बनातुन खातून और नौशाद आलम शामिल है. भैरवस्थान थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने कहा कि मारपीट का कोई भी आवेदन थाना नहीं पहुंचा है. आवेदन आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है