राजनगर. नकटी गांव में आयोजित पांच दिवसीय लक्ष्मी पूजा व मेला में अंतरराज्यीय स्तर की कुश्ती दंगल आयोजित की गयी. पूजा समिति के अध्यक्ष अरुण यादव ने बताया कि 1972 से आरंभ इस पूजा का यह 53 वां साल है. लक्ष्मी पूजा के अवसर पर 23 एवं 24 अक्टूबर गुरुवार एवं शुक्रवार को कुश्ती दंगल होगा. जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के पहलवानों का आगमन हो रहा है. नेपाल से भी पहलवान पहुंच रहे हैं. बताया गया कि पुरुष पहलवानों के साथ-साथ महिला पहलवानों का भी दमखम देखने को मिलेगा. इसके अलावे महिला व पुरुष पहलवानों के मिश्रित मुकाबला भी होगा. मौके पर पूजा समिति के सचिव पूर्व मुखिया श्याम यादव, सुरेंद्र, शंकर चौपाल, सरोज यादव, संतोष यादव, कारी यादव, राजेंद्र यादव, राजेंद्र साहू, राज कुमार साहू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

