10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : नगर निगम बोर्ड की विशेष बैठक में दो एजेंडे पर लगी मुहर

नगर निगम की एक नयी पहल के तहत पार्षदों की मांग पर पहली बार बोर्ड की विशेष बैठक बुधवार को हुई.

मधुबनी. नगर निगम की एक नयी पहल के तहत पार्षदों की मांग पर पहली बार बोर्ड की विशेष बैठक बुधवार को हुई. 33 वार्ड पार्षदों के हस्ताक्षरित पत्र के आधार पर बैठक की अध्यक्षता मेयर अरुण राय ने की. बैठक में नगर निगम से जुड़े दो महत्वपूर्ण और लंबे समय से लंबित मुद्दों पर चर्चा हुई. नगर आयुक्त उमेश कुमार भारती ने दोनों ही एजेंडा सदन के पटल पर रखा. जिसके बाद विमर्श शुरू हुआ. बैठक का पहला मुद्दा नगर निगम मधुबनी में पार्षद निधि के प्रावधान से संबंधित था. पंचम, षष्ठम, 14वीं व 15वीं वित्त आयोग के साथ-साथ निगम के आंतरिक संसाधनों और अन्य स्रोतों से संचित कोष से पार्षद निधि बनाए जाने की मांग लंबे समय से उठ रही थी. पार्षदों ने सदन में कटिहार सहित अन्य नगर निगमों का उदाहरण देकर कहा कि इस व्यवस्था से वार्ड स्तर पर त्वरित विकास कार्य संभव हो सकेगा. जनता की छोटी-बड़ी समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर किया जा सकेगा. इस विषय पर चर्चा के दौरान नगर आयुक्त उमेश कुमार भारती ने कहा कि नगर विकास एवं आवास विभाग से जारी नियमावली और परिपत्रों में फिलहाल पार्षद निधि से संबंधित कोई स्पष्ट सर्कुलर उपलब्ध नहीं है. इसके बाद सदन में गहन विमर्श हुआ. सहमति बनी कि प्रस्ताव को बैठक में पारित कर इसकी जानकारी नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजी जाएगी. विभाग से प्राप्त मार्गदर्शन या निर्देश के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. मेयर अरुण राय की इस घोषणा के बाद सदन में मौजूद पार्षदों ने करतल ध्वनि से इसका समर्थन किया. 15 लाख की तीन योजना एक बार में एक अभियंता से होंगे दूसरा अहम मुद्दा नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार सरकार के आदेश संख्या 2023 के अनुरूप 15 लाख रुपये से कम लागत की योजनाओं को विभागीय स्तर पर नगर निगम द्वारा ही क्रियान्वित कराने से जुड़ा था. इस प्रस्ताव पर ई. रंजीत कुमार, सुनीता देवी, कैलाश सहनी, जमील अंसारी सहित कई पार्षदों ने अपने सुझाव दिये. चर्चा के बाद यह निष्कर्ष निकला कि विभागीय स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन से पारदर्शिता बढ़ेगी और छोटे विकास कार्यों में अनावश्यक देरी पर विराम लगेगा अंतत: इस एजेंडा को भी सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया. वंचित परिवारों को मिले नल जल योजना का लाभ नगर-निगम बोर्ड की बैठक में वार्ड 42 के अति महत्वपूर्ण विकास योजनाओं को शामिल किए जाने के संबंध में प्रभावती देवी ने मांग पत्र सौंपा. नल-जल योजना के अवशेष कार्य को निविदा के माध्यम से यथाशीघ्र पूर्ण कर 543 परिवारों के घरों में जलापूर्ति आरंभ करने व नल-जल योजना के तहत वंचित लगभग 450 परिवारों का सर्वे कराकर पेयजल आपूर्ति किये जाने व नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश के आलोक में कोतवाली चौक के चौराहे पर विकास चौक का निर्माण करने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel