घोघरडीहा . थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर नौआबाखर गांव से हत्याकांड के दो फरार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बता दे कि विगत मई महीने में क्षेत्र के नौआबाखर गांव में विवाहिता की हत्या कर शव को जलाया जा रहा था. इसी दौरान मृतिका संगीता कुमारी 30 वर्ष के पिता के निशानदेही पर पुलिस ने जलती चिता से अधजली शव बरामद किया था. हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष शुभम कुमार ने कहा कि मई 2025 में गांव में घटी इस घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया था. आरोप है कि अपने ही छोटे भाई की पत्नी की हत्या कर शव को जलाने का प्रयास किया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने लगातार छापेमारी अभियान चलाया और मंगलवार को नामजद अभियुक्त अरविंद कुमार एवं मंजू देवी को धर दबोचा. पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

