फुलपरास. थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर गांव के समीप एनएच 27 पर रविवार को ट्रक ने टेंपो में ठोकर मार दी. जिससे ऑटो में सवार एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान घोघरडीहा नगर पंचायत वार्ड नंबर एक निवासी बलदेव राय के पुत्र भोला राय (45) के रूप में हुई. प्रत्यक्षदर्शियों ने मुताबिक अलकतरा लोड ट्रक व टेंपो पश्चिम दिशा झंझारपुर की ओर से आ रहा था. ब्रह्मपुर चौक से आगे पैंता कट के पास टेंपो घोघरडीहा जाने के लिए मुड़ने का प्रयास किया ही था कि पीछे से अलकतरा लदा ट्रक ने ठोकर मार दी. जिसमें सवार भोला राय सड़क पर ही गिर गया. टेम्पो सहित चालक एन एच से 15 फुट नीचे जाकर पलट गया. जिसमें टेम्पो चालक जख्मी हो गया. इधर, दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच 27 पर शव रखकर जाम कर दिया. इस दौरान आक्रोशितों ने मुआवजे की मांग की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन लोग हटने को तैयार नहीं थे. प्रभारी थानाध्क्ष मनोज कुमार पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. दो घंटे राष्ट्रीय राजमार्ग 27 जाम रहने से वाहनों की लंबी कतार लग गयी. मृतक के परिजनों ने बताया कि भोला राय अपनी पुत्री के ससुराल रूद्रपुर से अपने घर वापस लौट रहे थे. उसी समय दुर्घटना ग्रस्त हो गए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

