बिस्फी. विधानसभा चुनाव में इस बार क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर चुनाव आयोग की ओर से वेब लाइव कास्टिंग किया जाएगा. इसके लिए प्रखंड क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर गुरुवार को मतदान केंद्र संख्या 32, 33, 34, 35 सहित सभी मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग का ट्रायल किया गया. मतदान केंद्रों पर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कर आईटी विभाग की टीम द्वारा किया गया ट्रायल सफल रहा. पंचायती राज पदाधिकारी सह बीईओ शेखर कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव में पूरी पारदर्शीता बरतना चाहती है. इसके लिए सभी मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधाओं के साथ लाइव वेब कास्टिंग की व्यवस्था की जा रही है. सेक्टर पदाधिकारी पुनीत कुमार सहित सभी सेक्टर ऑफिसर एवं बीएलओ शालिनी कुमारी, जया कुमारी, आशा कुमारी, लीला कुमारी, कैलाश यादव, हरिश्चंद्र भंडारी, भागीरथ ठाकुर दिनभर अपने-अपने मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग के ट्रायल में उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

