मधुबनी. शहर में तेजी से सड़क व नाला निर्माण का काम किया जा रहा है. लेकिन जलधारी चौक के नजदीक सड़क के बीच से पेड़ को बिना हटाए ही सड़क बना दिया गया. इस कारण रात के समय में दुर्घटना की संभावना रहती है. इसी तरह नगर निगम रोड में बीच रोड पर बिजली पोल होने के कारण सड़क पर बड़े वाहन को आने-जाने में कठिनाई हो रही है. सड़क के बीच में विशाल पेड़ व बीच सड़क पर डिवाइडर होने के कारण वाहन चलने में चालकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राणा ब्रजेश कहा कि वन विभाग से अभी तक एनओसी नहीं मिला है. सड़क निर्माण कराना जरूरी था. जिसके कारण पेड़ के बगल से सड़क का निर्माण किया गया. वन विभाग से पेड़ हटाने की अनुमति मिलने पर वहां सड़क बना दिया जाएगा. इसी तरह बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता ने कहा कि जिस समय सड़क बनाया गया संबंधित एजेंसी पोल हटाने के लिए कोई सूचना नहीं दी. सुरक्षा के लिए विभाग ने पोल पर चमकीला पन्नी लगा दिया है, ताकि रात के समय में लोगों को दुर्घटना से बचाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

