फुलपरास . सूबे की परिवहन मंत्री शीला मंडल ने फुलपरास, घोघरडीहा एवं मधेपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी. निदान को लेकर संबंधित अधिकारियों से बात कर निर्देश दिए. मंत्री ने मधेपुर प्रखंड के असूरटोल गढ़गांव वार्ड चार सलहेशपुर एवं घोघरडीहा प्रखंड के बसुआरी पंचायत के विभिन्न गांवों में जलजमाव एवं बाढ़ से व्याप्त समस्याओं को सुनी. फुलपरास प्रखंड के महथौर खुर्द में लोगों ने खराब पड़े चापाकल की शिकायत की. जिसे मंत्री ने तुरंत ठीक कराई. मंत्री ने लोगो के दिक्कत को देखते हुए समस्या के त्वरित निदान को लेकर संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश दिए. मंत्री ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार चहुंमुखी विकास कर रहा है. मंत्री ने कहा सामाजिक सुरक्षा पेंशन की बढ़ाई गई राशि ग्यारह सौ की दूसरी क़िस्त मिलने की खुशी लाभुकों के चेहरे पर साफ देखी जा सकती है. मंत्री के साथ उपेद्र कामत, शिशुपाल मंडल,कौशलेंद्र पासवान आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

