10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani : सुखेत में प्राकृतिक खेती पर पांच दिवसीय कृषि सखी प्रशिक्षण शुरू

कृषि विज्ञान केंद्र सुखेत द्वारा नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग के अंतर्गत पांच दिवसीय कृषि सखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.

झंझारपुर . कृषि विज्ञान केंद्र सुखेत द्वारा नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग के अंतर्गत पांच दिवसीय कृषि सखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 10 से 14 सितबर तक आयोजित होगा. जिसमें चयनित 30 कृषि सखियों को प्राकृतिक खेती के विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी ने किया. संबोधन में कहा कि कृषि सखियां आने वाले समय में किसानों तक प्राकृतिक खेती की तकनीकों को पहुंचाकर इसे और अधिक सुदृढ़ बनाएंगी. उन्होंने प्राकृतिक खेती को किसानों की आय बढ़ाने, पर्यावरण संतुलन बनाए रखने और सुरक्षित खाद्य उत्पादन का प्रभावी माध्यम बताया. कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ. गंगवार ने अपने व्याख्यान में पशुधन का प्राकृतिक खेती में महत्व विस्तार से समझाया. उन्होंने कहा कि गाय का गोबर एवं गोमूत्र प्राकृतिक खेती का आधार है. कार्यक्रम समन्वयक डॉ. आरएस राजपूत ने कहा कि कृषि सखियां अपने गांव और समाज में प्राकृतिक खेती की अग्रदूत बनेंगी. उनका योगदान न केवल किसानों को रासायनिक खेती से बचाकर प्राकृतिक खेती की ओर ले जाएगा, बल्कि इससे मानव स्वास्थ्य एवं भोजन की गुणवत्ता पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. केंद्र के वैज्ञानिक, डॉ. सौरभ चौधुरी ने प्रारंभिक कक्षा में कृषि सखियों को प्राकृतिक खेती के लिए फसल उत्पादन की तैयारी की जानकारी दी. सहायक निदेशक रसायन अमित, उपनिदेशक परियोजना आत्मा वीरेंद्र तथा नंदन जी ने भी कार्यक्रम में भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel