13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : एएनएम, आशा फैसिलिटेटर का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर स्थित संघ भवन में एएनएम, आशा फैसिलिटेटर एवं सभी आशा कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया.

बेनीपट्टी. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर स्थित संघ भवन में एएनएम, आशा फैसिलिटेटर एवं सभी आशा कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का शुभारंभ मंगलवार से किया गया. जिसमें नया सर्वे, ड्यू लिस्ट और टैली सीट का वितरण सह प्रशिक्षण दी गई. इस दौरान यूनिसेफ के बीएमसी सह प्रशिक्षक रमेश चौधरी ने बताया कि सर्वे एवं ड्यू लिस्ट इस बार नये तरीके से बनाया गया है. जिसमें शून्य से छह वर्ष के बच्चें व गर्भवती महिलाओं की विवरणी सर्वे पुस्तिका में सम्महित किया जाना है. इस नये सर्वे पुस्तिका में बहुत कुछ नया कॉलम जोड़ा गया है. जिसकी जानकारी प्रशिक्षण के माध्यम से सभी कर्मियों को दी जा रही है. प्रशिक्षण के शुरुआत में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पीएन झा ने प्रशिक्षण में शामिल सभी एएनएम, आशा फैसिलिटेटर औऱ आशा कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सभी समय से अपने अपने पोषक क्षेत्र का सर्वे कर लेंगे. सर्वे घर घर जाकर चूल्हेवार तरीके से ही करेंगे. वहीं स्वास्थ्य प्रबंधक सुशील कश्यप ने कहा कि नियमित टीकाकरण को सुदृढ़ बनाने में सर्वे रजिस्टर का योगदान अहम है. अगर सर्वे सही तरीके से किया गया हो तो नियमित टीकाकरण कराने में आसानी होती है. जबकि प्रशिक्षण में मौजूद बीसीएम रेखा झा ने सभी कर्मियों को सही तरीके से सर्वे करने के लिये सभी कर्मियों को प्रोत्साहित कीं. प्रशिक्षण में यूनिसेफ के बीएमसी दिनेश सिंह, बीसीएम रेखा झा, आरआइ नोडल शिव सौरव, पोलियो नोडल शशिदेव पासवान, एएनएम, आशा फैसिलिटेटर व सभी आशा कार्यकर्ता शामिल हुईं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel