10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : सरपंच- मुखिया संवाद एप्लिकेशन के लिए दिया प्रशिक्षण

प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ महेश्वर पंडित की उपस्थिति में मुखिया को सरपंच संवाद नामक एप्लिकेशन के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया.

बेनीपट्टी. प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ महेश्वर पंडित की उपस्थिति में मुखिया को सरपंच संवाद नामक एप्लिकेशन के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया. सभी मुखिया के मोबाइल में इस एप्लिकेशन को इंस्टॉल कर उसके संचालन के तौर तरीके बताये गये. इस दौरान बीडीओ ने कहा कि भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय की ओर से सरपंच (मुखिया) संवाद मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया गया है, ताकि भौगोलिक सीमाओं को पार करते हुए पूरे भारत के सरपंचों व मुखिया के लिये विशेष रूप से एक तरह का डिजिटल प्लेटफॉर्म विकसित किया जा सके. इस प्रकार मोबाइल ऐप सरपंच और मुखिया को पोस्ट के माध्यम से अपने काम को साझा करने, सर्वोत्तम प्रथाओं को देखने, अन्य सरपंच और मुखिया के साथ बातचीत करने, प्रासंगिक समाचार तक पहुंचने, प्रासंगिक विषयों पर प्रशिक्षण प्राप्त करने और ऑनलाइन प्रमाण पत्र अर्जित करने का अवसर प्रदान करता है. बता दें एप्लिकेशन में पशुपालन व दुग्ध उत्पादन एवं मुर्गी पालन, बैंकिंग एंड फाइनेंस, सामुदायिक सशक्तिकरण, आपदा प्रबंधन, पेयजल, शिक्षा, रोजगार, मनोरंजन, पर्यावरण, मत्स्य पालन, सरकारी योजना, कब्रिस्तान, हेल्थ केयर, स्वास्थ्य संवर्धन, डिजिटल साहित्य, किसान विकास केंद्र, भूमि एवं संपत्ति अधिकार, स्थानीय व्यापार, शक्ति, पीडीएस, परिवहन, ऊर्जा, स्वच्छता, जीविका, कौशल विकास और खेल सहित केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध है. जिससे संबंधित जानकारी प्राप्त करने, शिकायत करने, किसी प्रकार के आदेश या योजना से अवगत होने, एक दूसरे से संपर्क साधने में यह ऐप्प प्रतिनिधियों के लिये कारगर साबित होगा. मौके पर बीसी रामबाबू पासवान, मुखिया राम संजीवन यादव, रीझन ठाकुर, जिलानी आजाद, कलमदेव पासवान, अमरेंद्र कुमार मिश्र उर्फ सुगन, प्रेम शंकर राय, रतीश मिश्र, परवेज आलम, प्रभात कर्ण, अवधेश साफी व नवल कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel