10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani : नेपाल आंदोलन को लेकर जनकपुर जाने वाली ट्रेन का परिचालन अब भी बंद

नेपाल में इन दिनों सोशल मीडिया बैन को लेकर हुए दंगा फसाद के कारण गुरुवार को तीसरे दिन भी जयनगर से नेपाल जाने वाली ट्रेनों का परिचालन पूर्ण तया बंद रहा.

नेपाली प्रहरी चौकी खारी, भंसार कार्यालय में सन्नाटा जयनगर . नेपाल में इन दिनों सोशल मीडिया बैन को लेकर हुए दंगा फसाद के कारण गुरुवार को तीसरे दिन भी जयनगर से नेपाल जाने वाली ट्रेनों का परिचालन पूर्ण तया बंद रहा. जयनगर से जनकपुर, कुर्था, एवं बिजलपुर को जाने वाली नेपाली ट्रेन की सभी बोगियां जयनगर में खड़ी रही. सुरक्षा कारणों से भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में चलने वाली सभी ट्रेन को जयनगर स्टेशन पर लाकर खड़ी कर दी गई है एवं इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सीमा सुरक्षा बल के जवान के जिम्मे दिए गए हैं. भारत से होकर नेपाल जाने वाले सभी यात्रियों के लिए इस अनिश्चितकालीन बंदी को लेकर काफी ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में यात्रियों को नेपाल जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. अनुमंडल मुख्यालय जयनगर के सीमावर्ती क्षेत्र व पड़ोसी मुल्क नेपाल में बीते दिनों हुए सोशल मीडिया बैन को लेकर प्रदर्शन के आज चौथे दिन छिट फुट घटनाओं को छोड़कर तराई क्षेत्र में सब कुछ शांतिपूर्ण रहा. सभी शिक्षण संस्थान बंद रहे. सड़कों पर गाड़ियों का परिचालन भी पूर्णतया बंद रहा. वही पैदल आने जाने वालों को भी बगैर आवश्यक कार्य के घर से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी स्थानीय प्रशासन के द्वारा दी गई है. इस क्रम में सीमा के उस पार से आने वाले केवल स्वास्थ्य से संबंधित मरीज एवं फ्लाइट पकड़ने वाले यात्री एवं ट्रेन से सफर करने वाले नेपाल के यात्रियों को केवल भारत में प्रवेश करने की इजाजत दी गई है. वही परदेश से आने वाले दूर दराज के यात्री जिनका घर नेपाल है, उनका परिचय पत्र देखकर सीमा सशस्त्र बल के जवानों के द्वारा है नेपाल प्रवेश की इजाजत दी जा रही है. भंसार कार्यालय में सन्नाटा चौकी खाली इधर, आंदोलन को लेकर गुरुवार को भी मारर भंसार कार्यालय पर पूरी तरह सन्नाटा रहा. इनर्वा में नेपाली सेना प्रहरी चौकी भी खाली रहा. कहीं किसी जवान को नहीं देखा गया. पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा है. इक्का दुक्का लोग ही आते जाते दिख रहे हैं. लोगों में अब भी दहशत कायम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel