मधुबनी.
नगर निगम प्रशासन मधुबनी शहर में दुकान, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, मॉल, बैंक व विवाह भवन संचालकों के आगे बेबस है. हालत यह है कि न तो दुकान व प्रतिष्ठान में पार्किंग की सुविधा है और न ही नगर निगम ने ही कहीं पार्किंग का प्रबंध किया है. इस कारण शहर की सड़कों को ही लोगों ने पार्किंग क्षेत्र बना रखा है. बेतरतीब तरीके से वाहनों के सड़कों पर पार्क होने से लोग जाम से हलकान हैं. शहर में बड़ी-बड़ी दुकानें व प्रतिष्ठानें हैं. शॉपिंग मॉल व विवाह भवन भी है, लेकिन किसी के पास भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. आवासीय होटल खोले गये हैं, लेकिन पार्किंग नहीं है. इक्के-दुक्के बड़े प्रतिष्ठान वालों ने अंडर ग्राउंड पार्किंग अवैध रूप से बना रखी है. मजबूरन दुकान व प्रतिष्ठान में खरीदारी करने आनेवाले लोग सड़कों पर ही बेतरतीब ढंग से वाहनों को आड़ा-तिरछा खड़ी कर ट्रैफिक व्यवस्था को ध्वस्त कर रहे हैं, जहां विवाह भवन है वहां आनेवाले लोगों के भी वाहन सड़क पर ही खड़े करते हैं. कई जगह अवैध तरीके से ऑटो व इ रिक्शा चालकों ने पड़ाव बना लिया है. कुल मिलाकर कहा जाए तो पार्किंग के अभाव में शहर की सड़कों पर वाहनों को खड़ी कर ट्रैफिक व्यवस्था को ध्वस्त किया जा रहा है.कई बैंकों के पास पार्किंग की व्यवस्था नहीं
शहर में विभिन्न बैंकों की शाखाएं है, जहां करोड़ों का कारोबार प्रतिदिन हो रहा है. पर, इनके पास पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. यहां आनेवाले ग्राहकों और बैंक कर्मियों के वाहन सड़कों पर ही पार्क होते हैं. किसी के पास भी पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है. बैंक के सामने सड़क किनारे दोपहर तक इतने वाहन जमा हो जाते हैं. जिसके कारण दूसरे वाहन और लोगों का निकलना मुश्किल हो हो जाता है. इन बैंकों में प्रतिदिन हजारों की संख्या में ग्राहक आते हैंपार्किंग के अभाव में जाम
नियमानुसार शहर के व्यापारिक प्रतिष्ठानों के साथ रेस्टोरेंट, मॉल व कॉम्प्लेक्स, शोरूम, नर्सिंग होम, बैंक, विवाह भवन में पार्किंग की व्यवस्था होना जरूरी है. शहर में कई व्यापारिक प्रतिष्ठान बहुत पहले ही बनाये जा चुके हैं. यहां पर पार्किंग की व्यवस्था ही मौजूद नहीं है. हद तो यह है कि पिछले पांच वर्ष में भी जो व्यापारिक प्रतिष्ठान बनाये गये, वहां भी पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है. ऐसे में लोगों को सड़क पर वाहन पार्क करने को मजबूर होना पड़ता है. इस कारण जाम की स्थिति पैदा होती है. मेयर अरुण राय ने कहा कि शहर में पार्किंग की व्यवस्था जरूरी है. बोर्ड में इसके लिए प्रस्ताव रखा जायेगा. शीघ्र ही शहर में पार्किंग प्रबंधन के लिए ठोस पहल की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

