मधुबनी. एंटी क्राइम, हेलमेट एवं वाहनों के कागजातों की जांच के लिए मंगलवार की शाम प्रभारी ट्रैफिक डीएसपी अंकुर कुमार ने वाहन जांच अभियान चलाया. यह मुहिम शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर चलायी गयी. इसमें कोतवाली चौक, थाना चौक, स्टेशन चौक, शंकर चौक एवं चभच्चा मोड़ पर वाहन चेकिंग की गयी. ट्रैफिक डीएसपी अंकुर कुमार ने बताया कि जागरूकता अभियान एवं क्राइम कंट्रोल के लिए वाहन जांच अभियान चलाया गया. इसमें हेलमेट की जांच, वाहन चालक के लाइसेंस व डिक्की की जांच की गयी. बुधवार को हो रहे चालक सिपाही भर्ती जांच प्रतियोगिता परीक्षा के लिए भी वाहन चेकिंग की गयी है. इस अभियान में 60 हजार का चालान काटा गया. इस अभियान में ट्रैफिक इंस्पेक्टर नीलमणि सहित ट्रैफिक विभाग के पुलिस पदाधिकारी व सिपाही मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

