मधुबनी. सरकार की ओर से शिक्षा में बेहतर काम के लिये दी जाने वाली टीचर ऑफ द मंथ पुरस्कार में अप्रैल माह के लिये जिला के तीन शिक्षकों का चयन किया गया है. तीनों शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र दिया गया है. इसमें उत्क्रमित उच्च विद्यालय मलमल के शिक्षिका सलोनी कुमारी, मधुपुर खुटौना के शिक्षक शुभम कुमार एवं नारायण पट्टी राजनगर के शिक्षक बसंत कुमार सिंह को टीचर ऑफ द मंथ पुरस्कार दिया गया है. शिक्षकों को दी जाने वाली इस पुरस्कार से शिक्षा प्रेमियों व शिक्षकों में खुशी व्याप्त है. दिसंबर माह से यह पुरस्कार दिया जा रहा है. जिसमें उत्क्रमित उच्च विद्यालय मलमल के चार शिक्षकों ने यह पुरस्कार अपने नाम किया है. दिसंबर में प्रभारी प्राचार्य धर्मेंद्र कुमार, जनवरी में मुकेश कुमार, फरवरी में संगीता कुमारी, अप्रैल माह में सलोनी कुमारी को पुरस्कृत किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

