9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शार्ट सर्किट से तीन घर जले

मुरहद्दी पंचायत के नवटोली गांव में रविवार की आधी रात को अचानक आग लग गई

बूबरही.

थाना क्षेत्र के मुरहद्दी पंचायत के नवटोली गांव में रविवार की आधी रात को अचानक आग लग गई. आग की इस घटना में गंगा राम रावत के तीन घर जल कर राख हो गया. बताया गया कि रविवार की आधी रात को आग लग गई. आग की लपेटे इतनी तेज थी कि देखते ही देखते गंगाराम रावत के एक रसोई घर, आवासीय घर एवं मवेशी घर जलकर राख हो गया. लोग कयास लगाया जा रहा है कि बिजली की शार्ट सर्किट से आग लगी होगी. लोगों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पायाया. बताया गया कि इस घटना में इनके घर के सारे अनाज, बर्तन, कपड़ा सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया. घटना की सूचना पर बाबूबरही अंचल के राजस्व कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच जांच की.

खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में लगी आग :

मधवापुर :

साहरघाट थाना क्षेत्र में रविवार की रात खाना बनाने के दौरान रसोई गैस सिलेंडर में आग लग गयी. लेकिन फायर ब्रिगेड कर्मियों की सूझबूझ से एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गयी. बताया जा रहा है कि साहरघाट थाना क्षेत्र के रैमा गांव स्थित शेरहा टोल निवासी मुरन मंडल के यहां खाना बनाने के दौरान अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गयी. इससे वहां अफरा तफरी मच गई. जिसकी सूचना अगल – बगल के लोगों को दी गयी. इसके बाद सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. इस दौरान साहरघाट थाना से 112 नंबर की गाड़ी भी वहां पहुंच गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें