13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : पुलिस पर हमला मामले में तीन गिरफ्तार

कलुआही थाना में एक व्यक्ति ने शारदानंद पाठक को रुपये लेन-देन मामले में बंधक बनाकर मारपीट की.

मधुबनी. कलुआही थाना में एक व्यक्ति ने शारदानंद पाठक को रुपये लेन-देन मामले में बंधक बनाकर मारपीट की. बंधक को मुक्त कराने गयी पुलिस पर हमला करने पर तीन अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त में वरूण सिंह, सौरभ कुमार सिंह उर्फ भोलू, गौरव कुमार उर्फ गोलू शामिल हैं. यह जानकारी एसपी योगेंद्र कुमार ने दी. कहा है कि कलुआही में डायल 112 को सूचना मिली कि कलुआही सरकारी अस्पताल के सामने रोड के किनारे एक पक्के मकान में शारदा नंद पाठक को वरूण सिंह एवं अन्य बंधक बना कर मारपीट कर रहा है. सूचना के बाद थानाध्यक्ष ने घटनास्थल पर पहुंचे तो घटना को सत्य पाया. पुलिस ने बंधक शारदा नंद पाठक को मुक्त कराने की बात कहने पर वरूण सिंह, उनका पुत्र सौरभ कुमार सिंह, उनका छोटा पुत्र गौरव कुमार उर्फ गोलू एवं अन्य व्यक्ति पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध करने लगे. पुलिस के कार्य में बाधा डालते हुए सौरभ सिंह उर्फ गोलू ने पुलिस पदाधिकारी के सिर पर प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. सदर अस्पताल मधुबनी में इलाज कराया जा रहा है. इसी क्रम में कलुआही थाना से अतिरिक्त बल भी घटनास्थल पर पहुंच गई. पुनः अभियुक्तों ने दो महिला पुलिस कर्मियों के साथ भी धक्का-मुक्की की. पुलिस कार्रवाई करते हुए पुलिस बल के सहयोग से वरूण कुमार सिंह, सौरभ कुमार सिंह एवं गौरव कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. जांच के क्रम में यह बात प्रकाश में आया है कि वरूण सिंह ब्याज पर पैसा लगाने का धंधा करते हैं. जिसमें उनके दोनों पुत्र भी सहयोग करते है. इसी क्रम में जबरन पैसा वसूली व सादे कागज पर अपने मनमाफिक बातें शारदा नंद पाठक से लिखाने के लिए उन्हें बंधक बना कर मार-पीट की गयी. जिसे पुलिस ने उसे सकुशल बचा लिया गया. पुलिस को घायल करने की घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त सौरभ कुमार सिंह एवं घटना में शामिल अन्य दो अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel