फुलपरास . थाना पुलिस ने क्षेत्र के अलग अलग तीन मामलों के अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने कहा कि ब्रह्मपुर से सांगी जाने वाली सड़क पर गिट्टी लदा ट्रक से बाइक सवार दुर्घटना ग्रस्त हो गया था. जिसमें बाइक सवार जख्मी हो गया. दुर्घटना में चालक सफीकुल इस्लाम भवनपुर फरक्का मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वहीं एक पुराने केस के अभियुक्त कालापट्टी बरही निवासी तिलकेश्वर राय को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. जबकि एक शराब मामले के अभियुक्त धर्मेद्र कुमार कालापट्टी बरही निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

