मधुबनी . नियमित रूप से बिजली बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को बिजली विभाग सम्मानित करेगी. विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा है कि मधुबनी डिविजन के वैसे दस उपभोक्ता जो नियमित रूप से बिजली बिल जमा करते हैं उन्हें मार्च क्लोजिंग के बाद विभाग द्वारा सम्मानित किया जाएगा. इसके लिए विभाग ने सभी प्रखंड के कनीय अभियंता से ऐसे उपभोक्ताओं की सूची जमा करने को कहा है. कार्यपालक अभियंता ने कहा है कि मार्च महीने में बकाया बिजली बिल एकमुश्त जमा करने वाले उपभोक्ताओं को भी विभाग सम्मानित करेगी. उपभोक्ताओं को सम्मानित करने के लिए बिजली विभाग के डिविजन कार्यालय में एक सम्मान समारोह का आयोजन भी किया जाएगा. उपभोक्ताओं को प्रशस्ति पत्र भी दी जाएगी. कार्यपालक अभियंता ने कहा है कि यह कार्यक्रम उपभोक्ताओं को जागरुक करने के लिए किया जाएगा. प्रखंडों से सूची मिलने के बाद उपभोक्ताओं की चयन के लिए एक कमिटी बनाया जाएगा. कमिटी द्वारा चयनित उपभोक्ताओं को विभाग पत्र भेजकर सूचना देगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

