घोघरडीहा. प्रखंड क्षेत्र में सोमवार से काली पूजा श्रद्धा और उत्साह के माहौल में मनाया जा रहा. घोघरडीहा रेलवे परिसर के अलावा नौआबाखर-देवनाथपट्टी, कालीपुर, ब्रह्मपुरा, महुलिया एवं पिपरौलिया गांव स्थित काली मंदिरों में विधिवत कलश स्थापना के साथ चार दिवसीय पूजा आरंभ की गयी. पूजा स्थलों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. मंत्रोच्चारण और भक्ति गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. इस अवसर पर विभिन्न गांवों में आकर्षक सजावट की गई है. काली पूजा के मौके पर लगने वाले मेला में ग्रामीणों की भारी भीड़ देखी जा रही है. झूले, मिठाई, खिलौनों और देवी-देवताओं की प्रतिमाओं की दुकानों से पूरा इलाका गुलजार हो उठा है. स्थानीय युवाओं और समिति सदस्यों द्वारा सुरक्षा और स्वच्छता की विशेष व्यवस्था की गयी है. ग्रामीणों में काली पूजा को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

