अंधराठाढ़ी. समस्तीपुर मंडल रेल महाप्रबंधक ज्योति प्रकाश मिश्रा स्पेशल निरीक्षण ट्रेन से शुक्रवार को वाचस्पति नगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर यात्री सेवा को बारीकी से प्लेटफॉर्म, कुर्सी, शौचालय, पेयजल आदि को निरीक्षण किये. प्लेटफार्म पर यात्री सुविधा में कमी पाई गयी. उन्होंने कहा कि रेलवे अंडर पास में पानी जमा हो जाता है. जिसे आने वाले बरसात से पहले दुरुस्त करवा लिया जाएगा. लौकहा बाजार- झंझारपुर पैसेंजर ट्रेन की समय सारणी बदलने का विचार चल रहा है. इससे पहले अंधराठाढ़ी के चण्डेश्वर स्थान और महरैल स्टेशन पर भी निरीक्षण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

