7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : अगले तीन-चार दिनों तक लोगों को ठंड से नहीं मिलेगी राहत

जिले में ठंड व कोहरे का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. अगले तीन-चार दिनों तक ठंड से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं.

मधुबनी. जिले में ठंड व कोहरे का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. अगले तीन-चार दिनों तक ठंड से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. इस सीजन में अभी तक दो-तीन दिन न्यूनतम दृश्यता 50 मीटर दर्ज की गई थी, लेकिन पिछले 24 घंटे के दौरान यह रिकॉर्ड टूट गया और जिला में दृश्यता घटकर महज 15 मीटर तक पहुंच गयी. जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि फिलहाल यह स्थिति सिर्फ ट्रेलर है. आने वाले दिनों में कोहरे का स्तर और बढ़ने की संभावना है. आईएमडी द्वारा जारी फिलहाल के पूर्वानुमान के अनुसार इस साल के अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर तक राज्य के कई जिले में घना कुहासा छाए रहने की संभावना है. इससे पहले भी कई इलाके में अत्यंत घना कोहरा देखने को मिल सकता है. साथ ही पूरे बिहार में कोल्ड डे का अलर्ट भी जारी किया गया है. सुबह के समय खुले में खड़ी गाड़ियों, घास और सड़कों पर बारिश की तरह ओस जमी दिखाई देती है. जबकि रात होते ही चारों ओर घना कोहरा छा जाता है. जो दिन भर कमोबेश इसी तरह रहता है. दृश्यता में कमी आने से यातायात व्यवस्था चरमरा गई है और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी बढ़ रही है. कोहरे के कारण शुक्रवार को स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस व पवन एक्सप्रेस तय समय से घंटों विलंब से पहुंची. तय समय से बिलंब से पहुंची ट्रेन कुहासा के कारण कई ट्रेनों का परिचालन तय समय से घंटों बिलंब से हुआ. कुहासा के कारण गुरुवार को नई दिल्ली जयनगर स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट तय समय शाम 6:30 बजे से 11 घंटा विलंब होकर शुक्रवार सुबह 5:30 बजे पहुंची. इसके अलावा लोकमान्य तिलक टर्मिनल जयनगर पवन एक्सप्रेस गुरुवार को तय समय रात 12:40 से 3 घंटे बिलंब होकर रात 3:40 तथा अमृतसर जयनगर शहीद एक्सप्रेस तय समय रात 11:30 बजे से 3 घंटे विलंब होकर रात दोपहर 2 : 30 बजे पहुंची. यातायात बाधित : घने कुहासे के कारण दृश्यता 50 मीटर या उससे भी कम हो जाती है, इससे सड़क, रेल और हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. वाहन सड़कों पर रेंगते नजर आ रहे हैं, इससे दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है. कई ट्रेनें और उड़ानें देरी से चल रही हैं या रद्द कर दी गयी हैं. स्वास्थ्य समस्याएं : बढ़ती ठंड और कोहरे का असर स्वास्थ्य पर भी साफ दिखाई दे रहा है. जिला अस्पतालों और निजी क्लीनिकों में सांस संबंधी दिक्कतों, अस्थमा, खांसी-जुकाम, बुखार और हृदय रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. डॉक्टरों ने बच्चों, बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel