23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : मोबाइल दुकान से लाखों की चोरी

थाना क्षेत्र स्थित मंगती हटिया से पश्चिम गणेश रोड स्थित श्याम मोबाइल दुकान में शनिवार की रात चोरों ने दीवार तोड़कर चोरी की.

खजौली. थाना क्षेत्र स्थित मंगती हटिया से पश्चिम गणेश रोड स्थित श्याम मोबाइल दुकान में शनिवार की रात चोरों ने दीवार तोड़कर चोरी की. चोरों ने दुकान से लाखों रुपये के मोबाइल सेट व रिपेयरिंग के लिए रखे मोबाइल चुरा ले गया. मामले में इनरवा निवासी दुकान संचालक श्याम किशोर यादव ने थाना में आवेदन दिया है. संचालक ने कहा ने कहा कि पिछले करीब तीन वर्षों से मोबाइल सेल एंड सर्विस का कार्य कर रहे हैं. रविवार की सुबह जब रोज की तरह दुकान खोलने पहुंचे, तो दुकान के पीछे की दीवार टूटी दिखी. दुकान में प्रवेश करने पर पता चला कि चोरों ने दुकान के पीछे की दीवाल तोड़कर शनिवार की रात चोरी की. करीब 25 लाख रुपये के नये मोबाइल सेट व लगभग 5 लाख रुपये के ग्राहकों के रिपेयरिंग के लिए रखे मोबाइल सहित अन्य सामान शातिरों ने चुरा लिया. चोरी गए मोबाइल में सैमसंग कंपनी के तीन, रियलमी के 32, वीवो के 20, रेडमी के 31, ओप्पो के दो मोबाइल के अलावा करीब 35 कीपैड फोन शामिल हैं. प्रभारी थानाध्यक्ष घनश्याम पासवान ने कहा कि घटना से संबंधित सूचना प्राप्त हुई. मामले की भौतिक सत्यापन कराया गया है. एफआइआर दर्ज करने की प्रकिया चल रही है. वैसे आइटी सेल पहुंची थीं. अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है. वहीं एसएफएल(फारेंसिक) की टीम रविवार की देर शाम खजौली पहुंचकर हरेक बिंदुओं की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel