11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani : अधवारा समूह की नदियों का जलस्तर शनिवार को हुआ स्थिर, बांध पर अब भी दबाव कायम

अनुमंडल क्षेत्र से होकर गुजरने वाली अधवारा समूह की प्रमुख सहायक नदी धौंस सहित अन्य नदियों का जलस्तर शनिवार को स्थिर बताया जा रहा है.

सोहरौल से बेतौना जाने वाली मुख्य सड़क में करीब एक किलोमीटर तक फैला है पानी

बेनीपट्टी . अनुमंडल क्षेत्र से होकर गुजरने वाली अधवारा समूह की प्रमुख सहायक नदी धौंस सहित अन्य नदियों का जलस्तर शनिवार को स्थिर बताया जा रहा है. जिसके कारण स्थानीय लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली. हालांकि शुक्रवार को भी धौंस नदी में करीब एक फुट जलस्तर बढ़ने की बात करहारा के लोगों ने बताया था. करहारा गांव के पूर्व मुखिया देवेंद्र यादव, गुलाब यादव, भोगेंद्र मंडल, विनोद यादव, शिव कुमार साफी, सुरेश यादव व मो. जुबैर सहित अन्य ने बताया कि लगातार धौंस नदी का जलस्तर बढ़ने से शुक्रवार को सोहहरौल से बेतौना गांव जानेवाली मुख्य सड़क पर करीब एक किलोमीटर की दूरी में पानी फैल चुका है. जिससे आवागमन प्रभावित होने लगा है. इसके बावजूद शनिवार को जलस्तर में स्थिरता आने और तटबंधों पर कई जगहों पर मरम्मत करने के बाद भी पानी का दबाब कायम है. उधर धौंस व थूम्हानी नदी के उपधारा ओवरफ्लो होने से मल्हामोर, सोहरौल, बेतौना व सोइली इलाके के बधार अब पूरी तरह जलमग्न हो चुका है. इस बधार में हजारों एकड़ में लगी धान सहित अन्य फसलें भी डूबकर बर्बाद हो चुका है. वहीं मधवापुर प्रखंड के पतार में धौंस नदी के टूटे तटबंध से निकल रहा पानी व खिरोइ नदी का पानी बर्री पंचायत के आस-पास के इलाके में तबाही मचा रखी है. बर्री गांव निवासी रमेश मिश्र, सत्यजीत राय गुड्डू, चंद्रमणि ठाकुर, अरविंद कुमार मिश्र, संतोष मिश्र, अशोक मिश्र, रौदी ठाकुर, गंगा ठाकुर व राम जीवन महतो समेत कई लोगों ने बताया कि पतार में धौंस नदी का टूटे हुए तटबंध वाले भाग से जो पानी निकल रहा है वह और खिरोइ नदी का पानी शुक्रवार तक लगातार बढ़ था. लेकिन अब शनिवार को पानी स्थिर दिख रहा है. फिर भी बर्री-सिरवारा नामक सुरक्षा बांध पर पानी का दबाव बना हुआ है. स्थिति यह हो गई कि उक्त बांध की ऊंचाई से महज एक फुट कम ही जलस्तर रह गया है और अब अगर एक फुट और पानी बढ़ा तो सुरक्षा बांध टूट जायेगी. सुरक्षा बांध टूटने पर बर्री, विशनपुर, सीतामढ़ी के सीमावर्ती इलाका बौरा बाजितपुर व बर्री, बेहटा व बलसा आदि गांवों में घरों में पानी प्रवेश करने लगेगा. दूसरी ओर बेनीपट्टी के देपुरा की ओर से आनेवाली बछराजा नदी व उच्चैठ से होकर बहनेवाली थूम्हानी नदी का पानी भी बेनीपट्टी प्रखंड कार्यालय से पश्चिम व दक्षिण की ओर बधार में फैल चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel