फुटबॉल और कबड्डी में दिखा खिलाड़ियों का जज़्बा,रहिका बनी फुटबॉल की चैंपियन मधुबनी . जिला स्तरीय मशाल प्रतियोगिता के तीसरे दिन खेल गतिविधियों का सिलसिला बेहद जोश और उत्साहपूर्ण माहौल में जारी रहा. प्रतियोगिता के तीसरे दिन की शुरुआत रोमांचक साइकिल रेस से हुई. यह रेस कमलपुर हनुमान मंदिर, पंडौल से सरहद चौक तक आयोजित की गई, जिसमें अंडर-14 और अंडर-16 बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया. जिला खेल पदाधिकारी नीतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को फुटबॉल अंडर-16 बालक वर्ग के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले पंडौल उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित किए गए. पहले सेमीफाइनल मुकाबले में खजौली प्रखंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खुटौना को 2–0 से पराजित किया. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में रहिका प्रखंड की टीम ने दमदार खेल दिखाते हुए बाबूबरही को 1–0 से मात दी. इसके बाद हुए फाइनल मुकाबले में रोमांच चरम पर पहुंच गया. दर्शकों की जोरदार तालियों और उत्साह के बीच खेले गए इस निर्णायक मैच में रहिका प्रखंड की टीम ने खजौली को हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. इसी क्रम में, वॉटसन स्कूल परिसर स्थित खेल भवन में अंडर-16 बालक संवर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता समाचार लिखे जाने तक जारी रही, जिसमें खिलाड़ियों ने जबरदस्त संघर्ष का परिचय दिया. प्रतियोगिता के सफल संचालन में तकनीकी पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार यादव, लक्ष्मी यादव, हिमांशु शेखर, शुभम कुमार, फेकू कुमार, हिमांशु कुमार, सुनील ठाकुर सहित अन्य की सक्रिय भूमिका रही. जिला खेल पदाधिकारी नीतीश कुमार ने विजेता खिलाड़ियों और टीमों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मशाल प्रतियोगिता न केवल प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करती है, बल्कि खिलाड़ियों में अनुशासन, टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को भी मजबूत करती है. उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि विजेता खिलाड़ियों को आगामी स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिनिधित्व का अवसर मिलेगा और जिला प्रशासन उनके प्रशिक्षण व प्रोत्साहन में हर संभव सहयोग करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

