बाबूबरही .थाना क्षेत्र स्थित खोजपुर गांव में चोरों ने रविवार की रात एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. इसे लेकर गृहस्वामी अशोक कुमार चौधरी के चोर के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें कहा है कि घर के बरामदे पर इनकी मां एवं पुत्री रविवार की रात खाना खाकर सोने चली गयी. तभी चोर इनकी पुत्री की कान से दो ग्राम की सोना का बाली तथा मां का मोबाइल चोरी कर ली. आरोप है कि चोर घर का ताला तोड़ने के क्रम में इनकी मां की नींद खुली. हल्ला करने पर छत के रास्ते चोर भाग निकला. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

