कुमारखंड थाना क्षेत्र के रहटा पंचायत स्थित मकई खेत से 20 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी. पुलिस को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है. जानकारी के अनुसार पंचायत के भवानीपुर वार्ड संख्या दो स्थित मकई खेत में बिगत तीन चार दिन पूर्व से एक अज्ञात युवक का शव पड़ा था. जिसे गीदर एवं कुत्तों ने काट काट कर छत विछत कर दिया था. रविवार की सुबह जब स्थानीय महिला बहियार स्थित मकई खेत में घास लाने गई तो उसकी नजर अज्ञात युवक के शव छत विछत शव पर पड़ी. इसे देख महिलाये वहां से भाग खड़ी हुई और इसकी जानकारी गांव में दे दी. सूचना पाते ही गांव में सनसनी फ़ैल गयी. जानकारी मिलते ही शव को देखने केलिए बहियार में लोगों का तांता लग गया. इसी दौरान किसी ने इसकी सूचना थाना अध्यक्ष पंकज कुमार को दे दी. सूचना पाते ही थानाध्यक्ष ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया. भीड़ में से किसी ने युवक की पहचान नहीं की. बाद में पंचनामा कराकर शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में बताया गया कि युवक नई गंजी एवं नया जंघया पहने था और उनके हाथ की सभी उंगली में लाल रंग लगा हुआ था, तथा बाल भी ताजा बनाया हुआ था. स्थानीय लोगों की बात मानें तो युवक की नई शादी के बाद अपहरण कर हत्या करने जैसा लग रहा था. वहीं पुलिस की मानें तो युवक एक सप्ताह पूर्व से इसी क्षेत्र में देखा जा रहा था, जो बार बार मकई खेत में चला जाता था. बहरहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शिनाख्त हेतु सदर अस्पताल स्थित शव गृह में सुरक्षित रखवाया गया है. जहां से 72 घंटे तक शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस द्वारा अंतिम संस्कार कर दिया जायेगा. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक मानसिक विछिप्त था जो काफी दिनों से इसी क्षेत्र में देखा जा रहा था. जिसका शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद शिनाख्त हेतु शव गृह में सुरक्षित रखवाया गया है. शिनाख्त के बाद शव परिजन को सौंप दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है