हरलाखी . थाना क्षेत्र के पिपरौन गांव में संदेहास्पद स्थिति में एक वृद्ध का शव पेड़ से लटकता मिला है. शव को देखते ही आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान पिपरौन गांव निवासी करीब 65 वर्षीय राजेद्र यादव के रूप में हुई है. मृतक राजेद्र यादव अहले सुबह उठकर बधार के तरफ गया था. लेकिन कुछ घंटे बाद ग्रामीणों ने सती स्थान गाछी में एक पेड़ से साड़ी के फंदे में शव को झूलते देखा. शोर मचाने पर लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे. वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया. घटना के बाद परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. गांव में मातम छा गया है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि पुलिस घटना की बारीकी से जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

