मधुबनी
. रेलवे स्टेशन के समीप व्यवस्थित ढंग से टेंपो व ई रिक्शा स्टैंड नहीं रहने से हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है. स्टेशन के समीप बेतरतीब ढंग से सड़क पर ही ई रिक्शा खड़ी कर यात्री को बैठाया जाता है. एक वर्ष पूर्व यहां ऑटो ई रिक्शा स्टैंड के लिए जगह चिन्हित कर बोर्ड लगाया गया, लेकिन निर्माण कार्य पेंच में फंस कर रह गया है. स्टेशन चौक पर टेंपो, इ – रिक्शा स्टैंड निर्माण अटक कर रह गया है. स्टेशन चौक पर हनुमान प्रेम मंदिर के सामने टेंपो, ई-रिक्शा स्टैंड निर्माण के लिए नगर निगम द्वारा निर्धारित जमीन पर करीब एक साल पूर्व निगम द्वारा आनन-फानन में स्टैंड निर्माण संबंधी बोर्ड लगा दिया गया. बता दें कि टेंपो, ई-रिक्शा स्टैंड के लिए दिसंबर 2024 में निगम के थावा दल द्वारा चार कट्ठा से अधिक जमीन खाली कराकर पीलर से घेराबंदी की गई थी. जनवरी 2025 के प्रथम सप्ताह में निगम ने जमीन पर टेंपो, ई-रिक्शा स्टैंड का बोर्ड लगाया गया. फरवरी में जमीन पर स्टैंड निर्माण कार्य के लिए ईंट, बालू रखी गई. ईंट बिछाने का कार्य शुरू किया गया. कुछ दिन बाद ही जमीन पर से रातों रात ईंट, बालू उठा लिया गया. इस तरह टेंपो स्टैंड निर्माण अधर में लटक गया.स्टैंड निर्माण के लिए घावा दल ने खाली कराया था अतिक्रमण
21 दिसंबर 2024 को निगम के धावा दल द्वारा स्टैंड निर्माण के लिए इस जमीन को गैर मजरूआ खास मानते हुए अतिक्रमण खाली कराया गया. इससे एक दिन पूर्व जमीन पर अस्थाई दरवाजे पर निगम द्वारा ””””आम सूचना”””” चिपकाई गई थी. सूचना में बताया गया था कि अंचलाधिकारी रहिका अमीन के प्रतिवेदन के आलोक में गैर मजरूआ खास पर किए गए अतिक्रमण को खाली कर दें, अन्यथा प्रशासन स्तर से बल पूर्वक खाली कराया जाएगा. अतिक्रमण खाली करने की कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों द्वारा इस जमीन को निजी बताते हुए न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया गया. जो लंबित है, धावा दल लोगों की बातों की अनदेखी कर अतिक्रमण खाली की कार्रवाई में जुटी रही.सड़क किनारे ऑटो, इ – रिक्शा का होता ठहराव
रेलवे स्टेशन चौक पर सड़क किनारे आटे. इ – रिक्शा का बेतरतीब ठहराव से दिनभर जाम की समस्या बनी रहती है. यहां सड़क किनारे सालों भर चाय-नाश्ता के अलावा सब्जी व मछली विक्रेताओं का अतिक्रमण से पैदल आवाजाही में काफी कठिनाई होती है. सड़क जाम से लोग परेशान रहते हैं. फुटपाथ अतिक्रमित रहने के कारण खरीदारी को आने वाले ग्राहक सड़क पर ही बाइक लगा देते हैं. ट्रेन से यात्रा शुरू करने के लिए स्टेशन आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी होती है. स्टेशन के प्रवेश व निकास गेट पर वाहनों की बेतरतीब ठहराव को रोकने में प्रशासन अक्षम साबित हो रहा है.
नगर निगम के मेयर ने कहा :
नगर निगम के मेयर अरुण राय ने कहा कि प्रशासन से एनओसी नहीं मिला है. एनओसी मिलते ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

