मधुबनी. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय मधुबनी की छात्र टीम ‘टेक व्यू’स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2025 के फाइनल में पहुंच गयी है. टीम की इस उपलब्धि ने कॉलेज और बिहार का मान बढ़ाया है. टीम को इसरो से प्रस्तावित एआइ-एमएल आधारित स्पेस एंड नेविगेशन चुनौती के समाधान के लिए चुना है. जिसमें नेविगेशन उपग्रहों की क्लॉक और कक्षीय मानकों के अपलोडेड व मॉडल्ड मूल्यों के बीच समय के साथ बनने वाली त्रुटि का एआई-एमएल मॉडल से पूर्वानुमान लगाना है. देशभर की सैकड़ों टीमों में से केवल पांच टीमों का चयन हुआ है. जिनमें बिहार से एकमात्र जीइसी मधुबनी की टीम शामिल है. टीम में प्रभारी अमित कुमार झा, शशांक कुमार झा, शिवम झा, जाह्नवी सिंह, लक्की कुमारी और पुष्पा कुमारी हैं. फाइनल प्रतियोगिता आठ-नौ दिसंबर को गुजरात तकनीकी विश्वविद्यालय, अहमदाबाद में आयोजित होगी. प्राचार्य डॉ विकास कुमार ने कहा कि छात्रों ने प्रतिभा और मेहनत से संस्थान और बिहार का नाम रोशन किया है विश्वास है कि फाइनल राउंड में भी वे बेहतर प्रदर्शन कर संस्थान का गौरव बढ़ाएंगे. महाविद्यालय के सिंगल पॉइंट ऑफ कॉन्टैक्ट (एसपीओसी) प्रो मोहम्मद अबुजर के मार्गदर्शन में छात्रों को तकनीकी समझ और नवाचार क्षमता निखारने का अवसर मिला. एसपीओसी ने कहा कि छात्रों ने अपनी तकनीकी क्षमता साबित कर दिखाया कि बिहार और हमारा महाविद्यालय राष्ट्रीय स्तर पर किसी से पीछे नहीं हैं. वरीय प्राध्यापक डॉ मोहम्मद इरशाद ने कहा कि छात्रों ने तकनीकी दक्षता से जीइसी मधुबनी का नाम राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया है. सीएसई विभागाध्यक्ष प्रो आनंद कमल, सहायक प्राध्यापक प्रो रश्के जहां, प्रो लखिंद्र महतो और अन्य संकाय सदस्यों ने भी टीम को फाइनल चरण में शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

