बिस्फी. बिस्फी विधानसभा चुनाव के निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त सुमन प्रसाद साह, सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ बसंत कुमार सिंह, बीपीआरओ सह बीइओ शेखर कुमार ने चुनाव कार्य की सफलता एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने में बहुमूल्य योगदान देने वाले सभी बीएलओ, कर्मियों, अधिकारी, सुरक्षा बलों, मीडिया कर्मियों, जनप्रतिनिधियों, व्यवस्थापकों एवं सहयोगी टीम के प्रत्येक सदस्य को धन्यवाद दिया. कहा है कि सभी ने कठिन परिस्थितियों, समय की चुनौती और जिम्मेदारियों के दबाव के बावजूद पूर्ण निष्ठा, तत्परता और ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभाया. सभी कि लगन, सहयोग और उत्कृष्ट कार्य शैली के कारण ही चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

