खुटौना. लौकहा बाजार स्थित थाना चौक के समीप लोक आस्था का छह दिवसीय भगवान सूर्य पूजनोत्सव का शुभारंभ शोभायात्रा यात्रा निकालकर हुआ. रंग-बिरंगे परिधानों में सुसज्जित 501 कन्याएं व महिलाएं शोभायात्रा में शामिल हुई. यह पूरे बाजार का परिक्रमा कर भूतही बलान नदी के संगम तट पर अपने-अपने कलश में पवित्र जल भरकर पुनः वापस पूजा स्थल पर पहुंचे. जहां पहले से मौजूद विद्वान पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश की स्थापना कराकर पूजा अर्चना शुरू की. पूरे मार्ग में जय छठी मैया और जय सूर्यदेव के जयघोष से वातावरण गुंजायमान हो रहा था. विदित हो कि पिछले कई वर्षों से लगातार लौकहा में छठ महापर्व पर भगवान भास्कर व अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित कर छह दिवसीय सूर्य पूजनोत्सव का आयोजन होता आ रहा है. भव्य पंडाल में स्थापित पूजा स्थल का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य चंद्रभूषण साह और भूतपूर्व प्रधानाचार्य वीणा कुमारी ने संयुक्त रूप से फिता काटकर किया. सूर्य पूजा समिति के सदस्यों ने अतिथियों का सम्मान पाग, चादर व फूलमाला से किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

